अभिनेता अनिल कपूर ने ‘रेस 3’ फिल्म के कलाकारों के साथ मनाया जन्मदिन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 26 2017 3:03PM
अभिनेता अनिल कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘रेस 3’ के कलाकार और इस फिल्म के निर्माण से जुड़े सदस्यों के साथ 24 दिसंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर जश्न मनाया।
मुंबई। अभिनेता अनिल कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘रेस 3’ के कलाकार और इस फिल्म के निर्माण से जुड़े सदस्यों के साथ 24 दिसंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर जश्न मनाया। मशहूर अभिनेता ने ट्वीटर पर एक फोटो लगायी है जिसमें फिल्म के सेट पर आयोजित एक छोटी पार्टी में फिल्म के मुख्य अभिनेता सलमान खान उन्हें केक खिला रहे हैं।
कपूर ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘‘कौन कहता है कि फिल्म के सेट पर जन्मदिन बोरिंग होता है। सलमान खान, फिल्म और टिप्स टीम ने मेरे जन्मदिन को विशेष बना दिया। प्रेम और शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद।’’ रेमो डी-सूजा के निर्देशन में बन रही ‘रेस 3’ में सलमान और अनिल के अलावा बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीस, डेजी शाह, साकिब सलीम और ईेडी दारूवाला भी नजर आएंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़