द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में मनमोहन सिंह की भूमिका निभाएंगे खेर

[email protected] । Jun 7 2017 1:29PM

प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ किताब पर आधारित फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाएंगे। यह किताब संजय बारू ने लिखी है जो 2004 से 2008 के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे।

मुंबई। प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ किताब पर आधारित फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाएंगे। यह किताब संजय बारू ने लिखी है जो 2004 से 2008 के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे। 62 साल के अभिनेता ने कहा कि वह फिल्म में सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। 

नवोदित निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे फिल्म का निर्देशन करेंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार हंसल मेहता फिल्म की पटकथा लिख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैं यह लिख रहा हूं।’’ फिल्म के निर्माता कल फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़