फिल्म सुई धागा के लिए अनुष्का शर्मा ने सीखी कढ़ाई

anushka-sharma-learned-for-film-needle-thread
[email protected] । Aug 24 2018 7:27PM

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने आगामी फिल्म “सुई धागा- मेड इन इंडिया” में अपने किरदार ममता के लिए कशीदाकारी की कला सीखी है।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने आगामी फिल्म “सुई धागा- मेड इन इंडिया” में अपने किरदार ममता के लिए कशीदाकारी की कला सीखी है। शरत कटारिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अनुष्का, अभिनेता वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नई चुनौतियों का सामना करना उन्हें पसंद है। 

अनुष्का ने एक बयान में कहा, “मैं अपनी फिल्मों के जरिए किसी भी चुनौती, नए सफर और अनुभव के लिए हमेशा तैयार रहती हूं। मुझे मालूम था कि मुझे किरदार के हिसाब से ढलना है और ‘सुई धागा’ की कला में खुद को आत्मविश्वास से पूर्ण दिखाना है।”

उन्होंने कहा, “मुझे पता था कि एक वास्तविक कशीदाकार दिखने के लिए मुझे काफी समय देने के साथ ही प्रयास भी करना होगा और मैं इस कौशल को सीखने के लिए वाकई बहुत उत्साहित थी। मैं तैयारी सत्रों में पूरी तरह डूब गई थी और मैंने इसका खूब आनंद उठाया।” यह पहली बार है जब अनुष्का और वरुण एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़