अर्चना सिंह ने कपिल शर्मा शो की शूटिंग का शेयर किया वीडियो, स्टारकास्ट के साथ मस्ती करती आईं नजर
हाल ही में अर्चना सिंह ने शूटिंग के बीच कास्ट संग टाइम पास करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है ।
कपिल शर्मा शो एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुका है। यह शो एंटरटेनमेंट का ओवरडोज कहा जाने वाला सबसे लोकप्रिय शो है। देश के बेस्ट कॉमेडियन इसमें हिस्सा लेते हैं, सभी मौज मस्ती करने में कोई कसर नहीं छोड़ते ।
काफी लंबे समय से अपने फैंस को इंतजार करवा रहा यह शो एक बार फिर से ऑन एयर हो गया है और लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए हाजिर है। हाल ही में अर्चना सिंह ने शूटिंग के बीच कास्ट संघ टाइम पास करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है ।जिसमें महिला मंडली बैठी हुई है, और जब अर्चना उनसे जाकर पूछती है कि क्या चल रहा है तो जवाब में मस्ती करते हुए भारती कहती हैं कि सब चुगली कर रहे हैं और अर्चना को चूगल चाची कह कर भी बुलाती हैं।
वही अर्चना ने कपिल के वजन को लेकर तंज कसा ,और कपिल नेअपने अंदाज में कहा कि उन्होंने 6 किलो वजन तो अपने अंदर खींचा हुआ है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यह सब इंजरी की वजह से हुआ है और मैं जल्दी ही फिट हो जाऊंगा।
शो की बात करें इस सीजन की शुरूआत दो बड़े सुपरस्टार संग हुई। शो में अक्षय कुमार अपने फिल्म बेल बॉटम का प्रचार करने के लिए पहुंचे, तो वहीं अजय देवगन अपने फिल्म भुज का प्रमोशन करते नजर आए ।अपने जमाने के सुपरस्टार रहे शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र भी एंट्री कर अपने करियर से जुड़ी यादें ताजा करते हुए नजर आए।
अन्य न्यूज़