गैंगस्टर रवि पुजारी से Arijit Singh को मिली थी धमकी, 5 करोड़ नहीं दे पाए तो फ्री में करना पड़ा था शो

Arijit Singh
Google common license
निधि अविनाश । May 31 2022 1:07PM

जब फिल्म उघोग की बात आती है तो अंडरवर्ल्ड कनेक्शन कितने गहरे हैं इससे भी फर्क पड़ता है। ऐसा ही कुछ अरिजीत सिंह के साथ हुआ था साल 2015 में, जब सिंगर और उनके मैनेजर तरसाने को अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी से धमकियां मिली थीं।

अरिजीत सिंह सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गायकों में से एक माने जाते है। उन्होंने एक से एक बढ़कर सुपरहिट सॉन्ग गाए है जिसके कारण आज वो बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले गायकों की लिस्ट में सबसे टॉप पर है। अरिजीत की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। जब फिल्म उघोग की बात आती है तो अंडरवर्ल्ड कनेक्शन कितने गहरे हैं इससे भी फर्क पड़ता है। ऐसा ही कुछ अरिजीत सिंह के साथ हुआ था साल 2015 में, जब सिंगर और उनके मैनेजर तरसाने को अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी से धमकियां मिली थीं।उन्होंने शुरू में सिंगर से 5 करोड़ से अधिक रकम की मांग की, लेकिन फिर कुछ मुफ्त शो के लिए तैयार हो गए जब मैनेजर ने  रवि पुजारी को बताया कि इतने कम समय में इतनी बड़ी राशि की व्यवस्था करना संभव नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: Anushka Sen Korean Diaries: ब्लैक बिकिनी पहनकर पूल में मस्ती करती नजर आईं अनुष्का सेन, इंटरनेट पर वायरल हुईं तस्वीरें

मुंबई मिरर से बातचीत में, अरिजीत सिंह ने बताया कि अमेरिका में दौरे के दौरान यह पूरी घटना हुई।अरिजीत सिंह ने कहा, एक प्रमोटर के कुछ कनेक्शन थे और उन्होंने रवि पुजारी से सपंर्क किया था, रवि पुजारी ने मेरे मैनेजर तरसाने पर पैसे देने का बहुत दबाव बनाया था। जब मैं अपने  स्टूडियो में होता हूं तो मैं कॉल का जवाब नहीं देता और पुजारी तरसाने पर दबाव डालता रहा, वह काफी डर गया था और मूझे भी काफी कॉल की थी। जब मूझे इसकी सूचना मिली तो हम पुलिस के पास गए और शिकायत दर्ज कराई।

इसे भी पढ़ें: IIFA Awards: बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्टर्स करेंगे शिरकत, यहां देखें नामों की लिस्ट

अरिजीत ने आगे कहा कि, “मैं रवि पुजारी को नहीं जानता और मुझे उनसे सीधे तौर पर कोई धमकी नहीं मिली। उन्होंने मुझे कुछ शो में मुफ्त में शो करने के लिए कहा, और मेरे मैनेजर पर काफी दबाव बनाया जा रहा था। मुझसे सीधे तौर पर कोई पैसा नहीं मांगा गया और ईमानदारी से कहूं तो मैं उस तरह का पैसा भी नहीं कमाता हूं।” हालांकि, उसी रिपोर्ट के अनुसार, उस समय डीसीपी एम दहिकर ने खुलासा किया था कि अरिजीत सिंह ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी और केवल 'स्टेशन डायरी एंट्री' डाली थी।अरिजीत सिंह ने आगे बताया कि,“यह पहली बार है जब मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ है। और मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ी बात है। सभी आयोजक पैसा कमाना चाहते हैं और रवि पुजारी का नाम शामिल होने के कारण यह खबर बहुत लाइमलाइट में आई। यह सब व्यवसाय का एक हिस्सा है।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़