सिंगापुर में फिल्म ‘कबाली’ के प्रदर्शन पर की गयी आरती

[email protected] । Jul 23 2016 1:13PM

रजनीकांत के प्रशंसकों ने उनकी तमिल फिल्म ‘कबाली’ प्रदर्शित होने पर आरती की और भारतीय सुपरस्टार के कटआउट पर माला पहनायी। साथ ही इस फिल्म की कई अतिरिक्त शो भी चलाए गए।

सिंगापुर। रजनीकांत के प्रशंसकों ने उनकी तमिल फिल्म ‘कबाली’ प्रदर्शित होने पर आरती की और भारतीय सुपरस्टार के कटआउट पर माला पहनायी। साथ ही इस फिल्म की कई अतिरिक्त शो भी चलाए गए। रेक्स सिनेमा के बाहर लंबी कतारें देखी गयी जहां पर प्रशंसकों ने रजनीकांत के करीब चार मीटर ऊंचे कटआउट के लिए फूलों की एक माला का प्रबंध किया था। गैंगेस्टर आधारित इस फिल्म से उन्होंने करीब दो साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है जिसकी शूटिंग मुख्यरूप से मलेशिया में की गयी थी। प्रशंसकों ने बड़े पर्दे पर 65 वर्षीय अभिनेता की वापसी का भी जश्न मनाया और रेक्स सिनेमा में एक छोटे कटआउट के सामने आरती कर खुशी का इजहार किया और तालियां बजायी।

स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर के मुताबिक, ‘कबाली’ के पहले दिन भारी बुकिंग हुयी और कैथी कॉम्पलेक्स की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली धीमा हो गयी और संचालकों ने अतिरिक्त शो भी चलाए। भारी भीड़ की आशंका को देखते हुये रेक्स सिनेमा ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे। रेक्स के 1,736 सीटों वाले हॉलों का टिकट बिक गया जबकि कैथी ने अपने सभी पांचों शाखाओं में फिल्म दिखायी। पा राजींथ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कबाली’ में ताईवान के अभिनेता विंसटोन चाओ भी नजर आ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़