कानपुर में ‘आर्टिकल 15’ फिल्म का फिर से हुआ विरोध, रोकी गई स्क्रीनिंग

article-15-screening-stopped-in-kanpur-after-protest-by-religious-group

रविवार को शहर के माल रोड स्थित सपना सिनेमा हॉल को छोड़कर बाकी सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में इसका प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया।

कानपुर। शहर में आयुष्मान खुराना अभिनीत बॉलीवुड फिल्म आर्टिकल 15 का प्रदर्शन एक सिनेमाघर को छोड़कर बाकी जगह फिर शुरू हो गया। पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) राजकुमार अग्रवाल ने रविवार को बताया कि ‘आर्टिकल 15’ फिल्म का प्रदर्शन शुक्रवार को कानपुर के लगभग सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में शुरू हुआ था। इसके खिलाफ कुछ संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। स्थिति को तनावपूर्ण होते देख सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें: खुशी है कि लोग मुझे बतौर अभिनेत्री गंभीरता से ले रहे हैं: कृति सैनन

रविवार को शहर के माल रोड स्थित सपना सिनेमा हॉल को छोड़कर बाकी सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में इसका प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि सभी थानों की पुलिस से कहा गया है कि वह फिल्म की स्क्रीनिंग को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के सभी इंतजाम करे। इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने अपने मातहत अधिकारियों से कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति फिल्म के प्रदर्शन के दौरान बाधा पैदा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

इसे भी पढ़ें: दंगल गर्ल जायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा अलविदा, जानें क्या है वजह?

फिल्म का विरोध कर रहे संगठन अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के महासचिव हरि त्रिपाठी ने कहा कि ‘आर्टिकल 15’ बदायूं में हुए सामूहिक बलात्कार कांड पर आधारित है और इसमें समुदाय को एक क्रूर और दलितों के प्रति दमनकारी वर्ग के तौर पर दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं रोका गया तो आगामी 7 जुलाई से उनका संगठन उग्र प्रदर्शन करेगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़