आर्यन दोस्त, अबराम छोटा सरगना, सुहाना प्यारी: शाहरूख

[email protected] । Jul 8 2016 3:00PM

सुपरस्टार शाहरूख खान ने कहा कि वह अपने तीनों बच्चों को बराबर-बराबर प्यार करते हैं। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उनका बड़ा बेटा आर्यन ‘दोस्त’जैसा है, उनकी बेटी सुहाना ‘प्यारी लड़की’ और छोटा बेटा अबराम ‘छोटा सरगना’ है।

मुंबई। सुपरस्टार शाहरूख खान ने कहा कि वह अपने तीनों बच्चों को बराबर-बराबर प्यार करते हैं। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उनका बड़ा बेटा आर्यन ‘दोस्त’जैसा है, उनकी बेटी सुहाना ‘प्यारी लड़की’ और छोटा बेटा अबराम ‘छोटा सरगना’ है। अभिनेता ने यह भी बताया कि अबराम इस बात को समझता है कि लोग उसके पिता को पसंद और प्यार करते हैं।

शाहरूख ने कहा, ‘‘जब ईद, दिवाली या मेरा जन्मदिन होता है, लोग आमतौर पर हमारे घर के बाहर आ जाते हैं और वे आवाज लगाते हैं और मेरा नाम लेते हैं। और उनकी आवाज हमारे घर के भीतर गूंजती है। जब अबराम इसे सुनता है तो वह कहता है ‘‘पापा बच्चे आ गये हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़