आशुतोष, मेनन ने सुपे की किताब का किया अनावरण
आशुतोष गोवारिकर, के के मेनन और मकरंद देशपांडे समेत कई बालीवुड सितारों ने लेखक राज सुपे की नई किताब ‘वैन लाइफ टर्न्स टर्टल: जर्नी ऑफ ए बालीवुड ट्रैम्प’ का अनावरण किया।
मुंबई। आशुतोष गोवारिकर, केके मेनन और मकरंद देशपांडे समेत कई बालीवुड सितारों ने लेखक राज सुपे की नई किताब ‘वैन लाइफ टर्न्स टर्टल: जर्नी ऑफ ए बालीवुड ट्रैम्प’ का अनावरण किया। गुरुवार शाम उपनगरीय गोरेगांव में आयोजित समारोह में गोवारिकर ने कहा कि राज सुपे मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं। हमारी पहली मुलाकात पृथ्वी थिएटर में हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी फिल्म ‘स्वदेश’ और ‘जोधा अकबर’ के गीतों का उन्होंने अंग्रेजी में अनुवाद किया था। गीतकार जावेद अख्तर उनके काम से काफी प्रभावित हुए थे।’’ देशपांडे ने कहा, ''केके मेनन, लेखक राज सुपे और मेरी पुरानी तिकड़ी है।’’ मुंबई प्रवास के शुरूआती दिनों में तीनों एक साथ रहते थे। उन्होंने कहा, ''उपनगरीय सांताक्रूज कैफे हमारा अड्डा हुआ करता था, जहां हमारे बीच विभिन्न मुद्दों पर लंबी बहस चलती थी।'’ मेनन ने बताया कि सुपे से उनकी मुलाकात पुणे में एमबीए की पढ़ाई के दौरान हुई थी और फिर वे दोनों साथ ही मुंबई आए। अभिनेता ने कहा, ''हम सोच से रईस थे जेब से नहीं। सुपे को लेकर जो पहली बात दिमाग में आती है वह उसकी ढेरों किताबें पढ़ने की आदत है। ईश्वर ने उसे लिखने का शउर दिया है। मैंने इस किताब को पढ़ा है। यह पानी की तरह बहती जाती है। मुझे लगता है कि गंगा किनारे रहने के कारण उसकी लेखनी में ये हुनर आया।''
अभिनेता बेंजामिन गिलानी ने बताया कि साहित्यिक आइकन रस्किन बॉन्ड ने किताब की प्रस्तावना लिखी है। पुस्तक के प्रकाशक लीडस्टार्ट पब्लिशिंग के सीईओ स्वरूप नंदा ने कहा कि सुपे की किताब पाठकों को पसंद आएगी। राज सुपे उर्फ किंकर विश्वश्रेयानंद एक कवि, कथाकार और उपन्यासकार हैं। आध्यात्मिक संस्मरण पिलग्रिम ऑफ द स्काई: द एंथोलोजी हंड्रेड्स आफ शेल्स’ और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किताब ‘रैनबो एट नून’ उनकी प्रमुख किताबों में से है। राज ने फिल्म की पटकथाओं और नाटकों पर भी काम किया है।
अन्य न्यूज़