बागी 3 में होगा एक्शन का डबल डोज़, टाइगर के साथ होगी इस सुपरस्टार की एंट्री
बागी और बागी 2 की बेजोड़ सफलता के बाद साजिद नाडियाडवाला बागी 3 बनाने के फुल मूड में आ गये है इस फिल्म को पहली दो फिल्मों से भी बड़ा बनाना चाहते हैं।
बागी और बागी 2 की बेजोड़ सफलता के बाद साजिद नाडियाडवाला बागी 3 बनाने के फुल मूड में आ गये है इस फिल्म को पहली दो फिल्मों से भी बड़ा बनाना चाहते हैं। टाइगर श्रॉफ ने इन दोनों फिल्मों में जबरदस्त एक्शन दिखाया जो एक्शन फिल्मों के शौकीनों को बहुत अच्छा लगा। बागी 3 को बनाने की बात बागी 2 के रिलीज होने के पहले ही कर दी गई थी। बागी 2 रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसे मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के दर्शकों ने भी बहुत पसंद किया।बागी 3 को अब भव्य पैमाने पर बनाया जाएगा और इसमें टाइगर के साथ बॉलीवुड का एक और बड़ा स्टार नजर आएगा।
अफवाहों की मानें तो सुपरहिट बागी फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म.. यानि की बागी 3 में टाईगर श्राफ के साथ अक्षय कुमार भी फाइनल होंगे। अक्षय लंबे समय से एक्शन फिल्म करना चाहते हैं और बागी 3 उन्हें वो मौका देने जा रही है। एक्शन में अक्षय भी माहिर हैं और इसीलिए उन्हें 'खिलाड़ी कुमार' भी कहा जाता है। अक्षय और टाइगर की जोड़ी गजब ढा सकती है। यदि अक्षय यह फिल्म करने के लिए मान जाते हैं तो यह बागी के फैंस के लिए बहुत बड़ी बात होगी।
साजिद नाडियाडवाला ने कहा है कि अगले महीने उनकी फिल्म बागी 3 के एक्ट्रेस की घोषणा कर दी जाएगी। फिलहाल फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। साथ ही कास्टिंग भी शुरु हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो बागी 3 में भी दिशा पटानी को ही साइन किया जाएगा।
अक्षय कुमार को भी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। समस्या यह है कि निर्माता को अक्षय की ज्यादा डेट्स चाहिए। अक्षय ज्यादा डेट्स देने में विश्वास नहीं करते हैं क्योंकि साल में उन्हें तीन से चार फिल्में करना होती हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय को मनाने की कोशिश की जा रही है।
अन्य न्यूज़