मौसमी चटर्जी को मिला BFJA का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

[email protected] । Apr 21 2017 3:50PM

दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी को 80वें बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया। भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए अभिनेता आशीष विद्यार्थी को भी यहां सम्मानित किया गया।

कोलकाता। दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी को 80वें बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (बीएफजेए) अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया। भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए अभिनेता आशीष विद्यार्थी को भी यहां सम्मानित किया गया। अनुभवी निर्देशकों कौशिक गांगुली (सिनेमावाला, 2016), शिबोप्रसाद मुखर्जी-नंदिता राय (बेलासेशे, 2015) अनिरूद्ध रायचौधरी (बुनो हांस, 2014), श्रीजीत मुखर्जी (राजकहिनी, 2015) और गौतम घोष (सनखाचिल, 2015) को आयोजित एक समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए पुरस्कृत किया गया। 

बीएफजेए के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों से बीएफजेए पुरस्कार समारोह आयोजित नहीं किया जा सका इसलिए इसमें हमने वर्ष 2014 से 2016 तक के सभी कामों को शामिल किया।’’ बीएफजेए फिल्मी जगत के पत्रकारों की सबसे पुरानी संस्था है जिसकी स्थापना वर्ष 1937 में हुई थी। बंगाली फिल्म के जानेमाने अभिनेता प्रसनजीत चटर्जी को ‘सनखाचिल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया जबकि रितुपर्णो सेनगुप्ता को ‘राजकहिनी’ और पाओली दाम को ‘नतोकेर मोटो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़