महाराष्ट्र सरकार ने कहा- बिग बी, अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग में किसी तरह का अवरोध मंजूर नहीं करेंगे

 Akshay Kumar films

केन्द्रीय मंत्री एवं आरपीआई (ए) के प्रमुख रामदास आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की शूटिंग में किसी तरह का अवरोध मंजूर नहीं करेगी।

ठाणे (महाराष्ट्र)। केन्द्रीय मंत्री एवं आरपीआई (ए) के प्रमुख रामदास आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की शूटिंग में किसी तरह का अवरोध मंजूर नहीं करेगी। कांग्रेस के महाराष्ट्र के अध्यक्ष नाना पटोले नेकहा था कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करते तो राज्य में उनकी फिल्मों के प्रदर्शन और शूटिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: साल की मोस्ट अवेटिड रणवीर सिंह-स्टार 83 की रिलीज डेट का खुलासा

नवी मुम्बई के वाशी इलाके में रविवार को एक रैली में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख अठावले ने कहा कि वह जल्द दोनों अभिनेताओं से मिलेंगे और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। अठावले ने कहा, ‘‘राज्य में गुंडाराज बर्दाश नहीं किया जाएगा और आप इस तरह के बयान नहीं दे सकते।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़