Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल, पायल और अरमान मलिक ने Shivani Kumari को कहा 'उंगलबाज', लोगों की राय है लेकिन अलग!

Shivani Kumari
Shivani Kumari instagram
रेनू तिवारी । Jun 29 2024 3:14PM

बिग बॉस ओटीटी 3 अपने दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजन दे रहा है। खैर, निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो जारी किया, जिसमें प्रतियोगी शिवानी कुमार के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए। इसकी शुरुआत सना मकबूल द्वारा पायल और अरमान मलिक से शिवानी के खिलाफ बात करने से हुई।

बिग बॉस ओटीटी 3 अपने दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजन दे रहा है। खैर, निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो जारी किया, जिसमें प्रतियोगी शिवानी कुमार के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए। इसकी शुरुआत सना मकबूल द्वारा पायल और अरमान मलिक से शिवानी के खिलाफ बात करने से हुई। पायल कहती हैं, 'एक चीज देखली (शिवानी) लोगों के बीच में वो लगती है'। अरमान कहते हैं, 'उंगलबाजी'। सना जवाब देते हुए कहती हैं, 'ये मैंने अभी देखा'। बाद में, पायल बातचीत में कूद पड़ती हैं और कहती हैं, 'अभी नहीं ये पहले भी ऐसे ही कर रही थी'। सना ने फिर याद करते हुए कहा, 'उस दिन रात को भी मैंने वो चीज नोटिस की थी।' उनकी बातचीत के दौरान शिवानी दरवाजे के पीछे खड़ी होकर बातचीत सुनती नजर आईं।

 

इसे भी पढ़ें: Vicky Kaushal ने पत्नी Katrina Kaif की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर किया रिएक्ट, जानें एक्टर ने क्या कहा?

 

शिवानी कुमारी बनाम घरवाले

कृतिका मलिक जो अरमान, सना और पायल के साथ बैठी थीं, वे भी कहती हैं, 'वो विशाल (इन्फ्लुएंसर विशाल पांडे) वाली बात पे भी तो देखा था'। सना जवाब देती हैं, 'अभी वापस बोली आपने देखा नहीं था?' कृतिका पूछती है 'नहीं, क्या बोली?' सना का कहना है कि रोटी वाली घटना के दौरान भी उन्होंने शिवानी से कहा था, 'तो मैंने बोला ना। मैंने कहा, 'तेरी बात चल रही है किसी और को मत घुसा।' मैने उसको कट किया. अच्छा नहीं है। अब उसको वो चीज़ समझ नहीं आ रही है। आज सुबह मैंने उससे बात करने की कोशिश की। अब उसे स्वीकार ही नहीं कर रही है तो।' कृतिका सना से कहती है, 'जब मैं भी आई थी। जब तुम लोग बात कर रहे थे.' इस पर सना कहती हैं, 'मैं उनको बहुत प्यार से समझा रही थी।'

इसे भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Collection | क्या प्रभास, दीपिका स्टारर फिल्म पहले वीकेंड में 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी? जानें दो दिन में कितने कमाए!

शिवानी दरवाजा खोलती है और यह कहते हुए बाहर निकल जाती है, 'पीठ पीछे नहीं मुंह पर बोलत'। वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है, 'कंटेस्टेंट हैं शिवानी से नाराज, पीठ पीछे चल रही है बात'।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़