फिल्म छपाक को करमुक्त किए जाने के मुद्दे पर भाजपा ने प्रश्नकाल का बहिष्कार किया

bjp-boycott-question-hour-on-the-issue-of-tax-release-of-chhapaak
[email protected] । Feb 11 2020 5:27PM

राजस्थान विधानसभा में विपक्षी भाजपा ने छपाक फिल्म को लेकर पूरक प्रश्न पूछे जाने के मुद्दे पर मंगलवार को प्रश्नकाल का बहिष्कार किया। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत द्वारा इस बारे में उठाए गए सवाल पर सदन में हंगामा हुआ।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में विपक्षी भाजपा ने छपाक फिल्म को लेकर पूरक प्रश्न पूछे जाने के मुद्दे पर मंगलवार को प्रश्नकाल का बहिष्कार किया। प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत द्वारा इस बारे में उठाए गए सवाल पर सदन में हंगामा हुआ। विधायक ने राज्य में फिल्म  छपाक  को कर-मुक्त किए जाने के राज्य सरकार के फैसले से हुए राजस्व नुकसान को लेकर सवाल पूछा था। इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि फिल्म को दस जनवरी को करमुक्त किया गया था। सदस्य ने कर संग्रहण की जो जानकारी चाही है वह 20 फरवरी के बाद ही पता चल सकेगी।

इसे भी पढ़ें: भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई छपाक में वकील को दिया गया क्रेडिट

विधायक ने पूरक प्रश्न में अभिनेत्री के बारे में जानकारी लेनी चाहिए लेकिन अध्यक्ष सीपी जोशी ने इसकी अनुमति नहीं दी और कहा कि यह मूल प्रश्न के संदर्भ में नहीं है। इस पर विपक्ष के सदस्य खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे। बाद में वे आसन के सामने आ गए। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी बोलने की कोशिश की लेकिन अध्यक्ष ने उन्हें अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि मूल प्रश्न वित्त विभाग से संबंद्ध था जबकि पूरक प्रश्न संस्कृति विभाग से संबंद्ध है।

इसे भी पढ़ें: छपाक के फ्लॉप होने से डरीं दीपिका पादुकोण! नहीं करेंगी नाती बिनोदिनी की बायोपिक

विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा और बाद में प्रश्नकाल का बहिष्कार करते हुए बहिर्गमन किया। पत्रकारों से बात करते हुए सदन में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विपक्ष ने प्रश्नकाल का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायक ने पूरक प्रश्न में पूछा था कि यह वही अभिनेत्री है जो जेएनयू गईं थीं और वहां एक विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था जो कथित राष्ट्र विरोधी ताकतों को मजबूत करने के लिए था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़