बॉलीवुड की हस्तियों ने ईद पर शांति, सौहार्द की कामना की
बॉलीवुड के स्टार एआर. रहमान, रिषी कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख सहित अन्य फिल्मी सितारों ने ईद उल फितर के शुभ अवसर पर विश्व में शांति और सौहार्द की कामना की है।
मुम्बई। बॉलीवुड के स्टार एआर. रहमान, रिषी कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख सहित अन्य फिल्मी सितारों ने ईद उल फितर के शुभ अवसर पर विश्व में शांति और सौहार्द की कामना की है। सोनाक्षी ने ट्वीट किया, ‘‘ईद मुबारक। हम दुनिया भर के उन लोगों के लिए प्रार्थना करें जिनकी पवित्र महीने के दौरान जान चली गई और प्रार्थना करें कि घृणा पर प्यार की जीत हो।’’ ऑस्कर विजेता रहमान ने ट्वीट के माध्यम से अपने प्रशंसकों से कहा, ‘‘हम सच्चाई और न्याय से ओतप्रोत हों, मानवता से प्रेरित हों, हम सब एकजुट हों, हम गरीबी, उत्पीड़न, क्रोध, स्वार्थ, क्रूरता से बच रहें.. आमीन।’’
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने पोस्ट किया, ‘‘ईद मुबाकर, हम खुद की और बेहतरी करें और विविधता को एक साथ मिलकर मनाएं और सीखें कि लड़ाई कैसे खत्म हो।’’ रितेश ने एक फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ईद मुबारक दोस्तों। खुशी, समृद्धि और शांति हमेशा।’’ रिषी कपूर ने लिखा, ‘‘ईद की शुभकामनाएं, ईद मुबारक, चांद मुबारक। दोस्ती मुबारक, जिंदगी मुबारक। खुशी और अमन से जियो दुनिया।’’ सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने ट्वीट किया, ‘‘ईद के इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। एकता, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। ईद मुबारक।’’ विवेक ओबराय ने लिखा, ‘‘ईद मुबारक। अल्लाह शांति, प्यार और सौहार्द का रास्ता दिखाएं। वास्तविक इस्लाम शांति सिखाता है युद्ध नहीं।’’ अभिनेता अरशद वारसी ने ट्वीट किया, ‘‘एक शांतिपूर्ण दुनिया के लिए प्रार्थना करें। ईद मुबारक।’’ अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा, ‘‘आप सभी के लिए खुशी और उल्लास की कामना करता हूं। ईद मुबारक।’’ भूमि पेडणेकर ने ट्वीट किया, ‘‘ईद मुबारक मेरे दोस्तों। खुश रहिए और खुशी फैलाइए।''
अन्य न्यूज़