मीका सिंह के घर में चोरी, नगदी और गहनों के साथ चोर फरार
[email protected] । Jul 31 2018 6:04PM
बॉलीवुड गायक मीका सिंह ने यहां अपने घर से तीन लाख रुपये मूल्य के नकद एवं गहनों की चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है।
मुम्बई। बॉलीवुड गायक मीका सिंह ने यहां अपने घर से तीन लाख रुपये मूल्य के नकद एवं गहनों की चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश पासालवाड़ ने बताया कि सिंह के प्रबंधक ने रविवार को पुलिस से शिकायत की कि पश्चिमी उपनगर ओशिवारा में गायक के घर से एक लाख रुपये नकद और दो लाख रुपये मूल्य के 75 ग्राम स्वर्णाभूषण की चोरी हो गयी।
शिकायत के आधार पर ओशिवारा पुलिस ने सिंह के सहयोगी एक पियानो कलाकार के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। यह पियानो कलाकार सालों से सिंह के साथ काम कर रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस सिंह की बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है जिसमें संबंधित पियानो कलाकार चोरी के वक्त परिसर में घुसते और निकलते हुए नजर आ रहा है।संदिग्ध की तलाश की जा रही है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़