धोखाधड़ी मामला: शिल्पा, राज कु्ंद्रा को विदेश यात्रा की अनुमति मिली

[email protected] । Jun 12 2017 4:45PM

उद्योगपति राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को सत्र अदालत ने विदेश यात्रा की अनुमति दे दी है। दोनों ने धोखाधड़ी के मामले में उन्हें मिली सशर्त जमानत से नियमों में ढील मांगी थी।

ठाणे। उद्योगपति राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को सत्र अदालत ने विदेश यात्रा की अनुमति दे दी है। दोनों ने धोखाधड़ी के मामले में उन्हें मिली सशर्त जमानत से नियमों में ढील मांगी थी। सत्र अदालत के न्यायाधीश एससी खालिपे ने इस दंपति को नौ जून को सशर्त अनुमति दी। दंपति के वकील अनिकेत निकम ने कहा कि दंपति 12 जून से 21 जुलाई के बीच व्यापार संबंधी कार्यों के लिए लंदन, ब्रिटेन और अमेरिका की यात्रा करना चाहते हैं। उन्होंने अपने व्यावसायिक बैठकों के कार्यक्रम और 14-15 जुलाई को आईएफा में शामिल होने की बात अदालत से कही है। आवेदन में कहा गया है कि यदि दोनों को अनुमति नहीं दी गयी तो, इससे उनके व्यावसाय को काफी नुकसान होगा। वकील ने कहा कि दंपति जांच में सहयोग कर रहा है और यात्रा संबंधी सभी दस्तावेज कोनगांव पुलिस थाने में जमा हैं।सहायक सरकारी वकील विनित कुलकर्णी ने आवेदन का विरोध करते हुए कहा कि अपराध गंभीर प्रवृति का है।

उन्होंने कहा, यदि आवेदन को मंजरी दी गयी तो बहुत हद तक संभव है कि वे जांच को प्रभावित करने का प्रयास करें क्योंकि आरोपी बेहद प्रभावी व्यक्ति हैं। पहले भी आरोपियों में से एक ने आवेदन देने वाले को अदालत में धमकी दी थी। इसलिए आवेदन खारिज करना चाहिए। बचाव पक्ष और अभियोजन दोनों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने कहा कि आवेदकों को इस आधार पर अग्रिम जमानत दी गयी थी कि वह देश से बाहर नहीं जाएंगे। हालांकि, चूंकि जांच अधिकारी को आवेदन पर आपत्ति नहीं है, इसलिए अदालत दोनों को विदेश यात्रा की अनुमति देता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़