गूगल ने डूडल बनाकर भारतीय सिनेमा के ‘पितामह’ को किया याद

Dadasaheb Phalke: Google marked the 148th birth anniversary with its doodle
[email protected] । Apr 30 2018 2:59PM

भारतीय सिनेमा के ‘पितामह’ दादा साहब फाल्के की जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है। देश की पहली मूक फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के वह निर्देशक और निर्माता थे।

नयी दिल्ली। भारतीय सिनेमा के ‘पितामह’ दादा साहब फाल्के की जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है। देश की पहली मूक फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के वह निर्देशक और निर्माता थे। गूगल के डूडल में वह फिल्म की रील हाथों में पकड़े हुए हैं। इसके अलावा फाल्के को डूडल में फिल्म के सेट पर दिखाया गया है, जिसमें उन्हें अपने कलाकारों को निर्देश देते हुए तो ट्रायपॉड थामे हुए दिखाया गया है। दादा साहब फाल्के का वास्तविक नाम धुंडीराज गोविंद फाल्के था। उनका जन्म 30 अप्रैल को 1870 को महाराष्ट्र के निकट स्थित त्रयंबकेश्वर में हुआ था। फाल्के ने एक फोटोग्राफर के तौर पर अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। कैमरे का यही प्यार उन्हें फिल्मों की तरफ लगातार खींचता रहा। लेकिन पारिवारिक समस्याओं और कई दिक्कतों की वजह से वह प्रिटिंग के कारोबार में आ गये। इसी दौरान वह भारत के विख्यात चित्रकार राजा रवि वर्मा के साथ काम करने लगे। ऐसा माना जाता है कि राजा रवि वर्मा ने उन्हें फिल्म बनाने के लिए आर्थिक मदद की थी।

वर्ष 2009 में ‘हरिश्चंद्र फैक्ट्री’ नाम की एक फिल्म बनी थी, जिसमें फाल्के के संघर्ष को दिखाया गया था। यह फिल्म ऑस्कर के ‘बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म’ की श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्ठि थी।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फिल्मनिर्माता की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर फाल्के को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “भारतीय सिनेमा उद्योग के पितामह...वह आए, इसलिए हम सब आ पाए।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़