जल्द शुरू करना चाहता हूं डांस-एक्शन फिल्म: रेमो
फिल्म निर्माता बने रेमो डिसूजा ने कहा है कि अगर उनकी आने वाली डांस-एक्शन फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च तक नहीं शुरू होती है तो फिर यह अगले साल तक के लिए खींच जाएगा।
मुंबई। कोरियोग्राफर से फिल्म निर्माता बने रेमो डिसूजा ने कहा है कि अगर उनकी आने वाली डांस-एक्शन फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च तक नहीं शुरू होती है तो फिर यह अगले साल तक के लिए खींच जाएगा। रेमो ने कहा, ‘‘मैं अब फिल्म शुरू करना चाहता हूं..अगर मैं मार्च में शुरू नहीं कर पाया तो यह अगले साल तक के लिए खिंच जाएगा। मार्च के बाद मैं किसी अन्य प्रोजेक्ट में नहीं जाउंगा।’’ यह फिल्म पिछले साल सितंबर में ही शुरू होने वाली थी।
अजय देवगन और सूरज पंचोली दोनों ही इस फिल्म में एक्शन के खास प्रशिक्षण के लिए जर्मनी गए हुए थे। एक्शन के अलावा दोनों को फिल्म के मुताबिक डांस के खास अंदाज के लिए भी तैयार होना होगा। यह एक भावनात्मक फिल्म है, जिसकी कहानी दो भाइयों के रिश्ते पर आधारित है। ऐसी अफवाह थी कि रितिक रोशन ‘एबीसीडी’ की तीसरी कड़ी में दिखेंगे लेकिन रेमो के अनुसार यह खबर सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘रितिक यह फिल्म नहीं करेंगे।’'
अन्य न्यूज़