डांस आधारित बॉलीवुड फिल्में नकल प्रतीत होती हैं: टेरेंस
कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस को लगता है कि डांस पर आधारित बॉलीवुड की फिल्मों में नवीनता की कमी है और वे हॉलीवुड की डांस फिल्मों की नकल मात्र हैं।
मुंबई। कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस को लगता है कि डांस पर आधारित बॉलीवुड की फिल्मों में नवीनता की कमी है और वे हॉलीवुड की डांस फिल्मों की नकल मात्र हैं। टेरेंस ने कहा कि जहां तक तकनीकी पहलू की बात है तो पश्चिम से प्रेरणा लेने में कोई हर्ज नहीं है लेकिन उनकी नृत्य शैली की हूबहू नकल करना सही नहीं है। टेरेंस ने कहा, ‘‘बॉलीवुड डांस फिल्में पूरी तरह से हॉलीवुड की नकल लगती हैं। यहां तक की ‘बॉलीवुड’ शब्द भी एक नकल ही प्रतीत होता है। हम पश्चिमी फिल्मों की शानदार तकनीक और उनके निर्माण मूल्यों से प्रेरणा ले सकते हैं, लेकिन उनकी डांस शैली की नकल करने की क्या जरूरत है?’’ कोरियोग्राफर ने 1986 में आई ‘नाचे मयूरी’ की सराहना की जिसमें शानदार भारतीय नृत्य शैली के साथ एक बेहतरीन कहानी भी दिखाई गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘कई बार हॉलीवुड में कहानी कमजोर होती है लेकिन निर्माण क्षमता बेहतरीन। हमारे मामले में दोनों ही खराब है। डांस फिल्मों में कोई नवीनता नहीं है। इनमें न कोई भारत की कहानी होती है और न ही भारतीय नृत्य। मैंने अभी तक जितनी भी डांस आधारित भारतीय फिल्में देखी हैं वे सब हॉलीवुड की नकल मात्र थी।’’ टेरेंस अमेरिकी डांस रिएलटी शो के भारतीय संस्करण ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ में जज की भूमिका निभा रहे हैं। शो में माधुरी दीक्षित और बोस्को मार्टिस भी जज की भूमिका में हैं।
अन्य न्यूज़