‘मुन्नाभाई’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म में देरी: अरशद वारसी
अभिनेता अरशद वारसी का कहना है कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म के कारण ‘मुन्नाभाई’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म शुरू होने में देरी हो रही है।
मुंबई। अभिनेता अरशद वारसी का कहना है कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म के कारण ‘मुन्नाभाई’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म शुरू होने में देरी हो रही है। अरशद ने कहा, ‘‘वह (मुन्नाभाई 3 शुरू करना) एक मुद्दा है क्योंकि राजू (हिरानी) को संजय दत्त के जीवन पर फिल्म शुरू करनी है और उसे आगे बढ़ाया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब तक वह (हिरानी) पहले ‘मुन्नाभाई’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म बनाने और उसके बाद संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने का फैसला नहीं करते.. अगर ऐसा होता है तो हम पहले फिल्म बनाएंगे।’’
हिरानी ने नंवबर 2014 में संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म में संजय की भूमिका के लिए रणबीर से संपर्क किया था और अभिनेता ने तुरंत इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी थी। इस फिल्म की शूटिंग इस साल जून में शुरू होनी थी। अब इसकी शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होने और क्रिसमस पर रिलीज होने की संभावना है। ‘मुन्नाभाई’ श्रृंखला की फिल्में सफल रही हैं और अरशद (48) इस श्रृंखला की तीसरी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
अन्य न्यूज़