LIFF के रेड कारपेट पर बेटी नायसा के साथ उतरे देवगन
लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर हिन्दी फिल्म अभिनेता-निर्माता अजय देवगन और उनकी बेटी नायसा एक दूसरे का हाथ पकड़ कर उतरे। नायसा (13 वर्ष) अजय और उनकी अभिनेत्री पत्नी काजोल की बेटी हैं।
लंदन। लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एलआईएफएफ) के रेड कारपेट पर हिन्दी फिल्म अभिनेता-निर्माता अजय देवगन और उनकी बेटी नायसा एक दूसरे का हाथ पकड़ कर उतरे। नायसा (13 वर्ष) अजय और उनकी अभिनेत्री पत्नी काजोल की बेटी हैं। इस दंपति का एक बेटा युग भी है। पिता-पुत्री दोनों ने यहां सिनेवर्ल्ड सिनेमाज में एलआईएफएफ के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। ‘दृश्यम’ के 47 वर्षीय अभिनेता अजय काले रंग के परिधान में थे जबकि रेड कारपेट पर पहली बार उतरी उनकी बेटी नेवी ब्ल्यू रंग की ड्रेस में आकषर्क लग रही थी।
रेड कारपेट से अपनी बेटी के साथ चलने वाली अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए देवगन ने लिखा है, ‘‘लड़कियों का सशक्तीकरण। रेड कारपेट पर अपने साथ अपनी शक्ति को लेकर चला। वह मेरी सच्ची ताकत है। मेरी बेटी मेरी शक्ति।’’ लंदन इंडियन फिल्म फेस्टीवल का यह सातवां संस्करण है जिसे दक्षिण एशियाई फिल्मों के सबसे बड़े समारोह के रूप में जाना जाता है। इसके तहत पूरे लंदन और बर्मिंघम में फिल्मों का प्रदर्शन किया जाता है। यह समारोह 24 जुलाई तक चलेगा।
अन्य न्यूज़