मुझे फिल्म 'सेक्शन 375' के निर्देशन का श्रेय नहीं दिया गया, जल्द ही दोषियों को बेनकाब करूँगा: मनीष गुप्ता

Manish Gupta
News Helpline
News Helpline । Aug 28 2023 6:39PM

उन्होंने कहा, "स्क्रिप्ट हाईजैकिंग हमारी इंडस्ट्री में बहुत आम बात हो गयी है। यहाँ आप तभी आगे बढ़ सकते है अगर आप लोगों की चापलूसी करें। आप किसी बड़े प्रोड्यूसर,एक्टर या स्टूडियो के चमचे बन जाए , तभी आगे बढ़ सकते है। "

डायरेक्टर मनीष गुप्ता जिन्होंने अपना करियर फिल्म 'सरकार' का स्क्रीनप्ले लिखकर शुरू किया था , उनका कहना है कि उन्हें फिल्म 'सेक्शन 375' के निर्देशन का उचित श्रेय नहीं दिया गया था। लेकिन बहुत जल्द ही वह दुनिया के सामने उन दोषियों को बेनकाब करेंगे। 

मनीष गुप्ता ने फिल्म 'डरना जरूरी है' से निर्देशक के रूप में डेब्यू किया था और हाल ही में उन्होंने फिल्म 'वन फ्राइडे नाईट' डायरेक्ट की जिसमें रवीना टंडन और मिलिंद सोमन नजर आये। वह फिल्म 'सेक्शन 375 'के लेखक भी है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कैसे उन्होंने इस फिल्म को भी डायरेक्ट किया लेकिन उसका श्रेय उन्हें नहीं दिया गया। 

उन्होंने कहा, "मैंने फिल्म 'सेक्शन 375' डायरेक्ट की है लेकिन मुझे उसका श्रेय नहीं दिया गया। यह बहुत बड़ा स्कैम था और उस समय मैंने कुछ नहीं कहा और मैं चुप रहा। उन्होंने मुझसे एक एनडीए साइन करवाया था और मुझे पैसे दिए थे कि यह बात मैं प्रेस के सामने न बोलू। पर अब मैं चुप नहीं बैठूंगा।अब मैं इस पूरे स्कैम के पीछे के असली दो लोगों को बेनकाब करूँगा। जिस इंसान को निर्देशक का क्रेडिट दिया गया है वह खुद इनके हाथों की कठपुतली है।ये लोग इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं और उन्होंने कई लोगों के साथ ऐसा ही किया है। बाकी लोग उन्हें बेनकाब करने से डरते हैं लेकिन मैं नहीं। मैं जल्द ही उनकी असली पहचान सबके सामने लेकर आऊंगा। "

उन्होंने आगे कहा, "स्क्रिप्ट हाईजैकिंग हमारी इंडस्ट्री में बहुत आम बात हो गयी है। यहाँ आप तभी आगे बढ़ सकते है अगर आप लोगों की चापलूसी करें। आप किसी बड़े प्रोड्यूसर,एक्टर या स्टूडियो के चमचे बन जाए , तभी आगे बढ़ सकते है। "

वर्कफ़्रंट पर,मनीष जल्दी ही एक सस्पेंस फिल्म डायरेक्ट करेंगे जिसको वह एक फ्रैंचाइज़ी के तौर पर आगे बढ़ायेंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू की जाएगी।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल एजेंसी द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर प्रकाशित किया गया है, इसमें हमने किसी भी तरह का कोई संशोधन नहीं किया।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़