किस्सा: तनाव में दिलीप कुमार फाड़ने लगे थे अपनी शर्ट, ऋषि कपूर को डर था कहीं मेरा हाल भी ऐसा न हो जाए!

पप
रेनू तिवारी । May 8 2020 11:33AM

स्वर्गीय ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में अपने तनाव भरे दौर के बारे में जिक्र करते हुए बताते है कि चुनौतियां हर किसी की जिंदगी में आती हैं। फिर चाहें उसके पास कितना भी पैसा और नाम हो।

लोगों को लगता है कि फिल्मी सितारों के पास पैसा है, शौहरत है, नाम है, जो एक जिंदगी का सपना होता है वो सब कुछ है तो इनकी लाइफ में क्या टेंशन होगी। ऐसा बिलकुल नहीं हैं। सुपरहिट सितारों की जिंदगी में भी चुनौतियां होती हैं। स्वर्गीय ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में अपने तनाव भरे दौर के बारे में जिक्र करते हुए बताते है कि चुनौतियां हर किसी की जिंदगी में आती हैं। फिर चाहें उसके पास कितना भी पैसा और नाम हो।

 

इसे भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने श्री श्री रविशंकर से पूछा भगवान का असली कॉन्सेप्ट क्या है? मिला यह जवाब

स्वर्गीय ऋषि कपूर ने बताया था कि 1980 में मेरी एक फिल्म आने वाली थी कर्ज। इस फिल्म का डायरेक्शन शानदार निर्देशक सुभाष घई कर रहे थे। मुझे इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी। फिल्म सिमेनाघर में रिलीज हुई और लोगों ने इस काफी पसंद भी किया लेकिन इसके एक हफ्ते बाद विनोद खन्ना की फिल्म कुर्बानी रिलीज हुई और इस फिल्म ने धीरे-धीरे मेरी फिल्म कर्ज को बीच करना शुरू कर दिया। कुर्बानी कर्ज से आगे निकल गई। कुर्बानी का शानदार म्यूजिक।सिनेमाटोग्राफी, जीनत अमान, विनोद खन्ना और फिरोज खान का डैशिंग अंदाज हमारी फिल्म पर भारी पड़ा।

इसे भी पढ़ें: रामायण की सीता दीपिका चिखलिया बनेंगी सरोजिनी नायडू, फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज

ऋषि कपूर ने कहा कि दोनों फिल्में अलग थी। मुझे कर्ज से काफी उम्मीदें थी क्योंकि मैंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी। फिल्म कर्ज चली थी लेकिन उतनी नहीं जितनी मुझे उम्मीद थी मुझे लगता था कर्म मेरे करियर को नई ऊंचाई देगी। ऋषि ने कहा था कि फिल्म कर्ज के बाद मैं काफी तनाव ने अगया। मुझे याद आने लगा कि सुपरस्टार दिलीप कुमार जब तनाव में थे तो उन्होंने ने अपनी शर्ट फाड़ ली थी। मैं भी काफी परेशान हो गया था। मेरा आत्मविश्वास खत्म हो गया था। 3 से 4 महीने तक मैंने किसी फिल्म की शूटिंग नहीं की थी। ये दौर मेरे लिए काफी तनाव भरा था।

ऋषि ने कहा की हालत ऐसी हो गयी थी कि फिल्म के सेट पर जाने में डर सा लगता था। सेट पर कास्ट और क्रू मेरा इंतजार करते रह जाते थे. हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों को मेरा इंतजार करना पड़ता। हालांकि मैं कुछ समय बाद  धीरे-धीरे ठीक हो रहा था कुछ दिन बाद काफी बेहतर हो गया था और सेट पर आने लगा था।

 

आपको बता दें कि 30 अप्रैल 2020 को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कर गये।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़