''जय गंगाजल'' के बाद अब ''जुस्तजू'' में बतौर एक्टर नजर आए प्रकाश झा

director-prakash-jha-new-short-film
[email protected] । Dec 8 2018 5:33PM

फिल्म ‘‘जय गंगाजल’’ में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभा चुके और अब एक लघु फिल्म ‘‘जुस्तजू - द लॉन्गिंग’’ में मुख्य भूमिका निभा रहे वाले फिल्मकार प्रकाश झा का कहना है,

मुंबई। फिल्म ‘‘जय गंगाजल’’ में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभा चुके और अब एक शार्ट फिल्म ‘‘जुस्तजू - द लॉन्गिंग’’ में मुख्य भूमिका निभा रहे वाले फिल्मकार प्रकाश झा का कहना है कि पेशेवराना तौर पर उनकी पहचान अभिनेता के तौर पर नहीं है। प्रकाश झा को ‘‘गंगाजल’’, ‘‘अपहरण’’, ‘‘राजनीति’’ जैसी सामाजिक-राजनीतिक फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है।

यहां देखे शॉर्ट फिल्म Justaju The Longing 

झा ने पीटीआई- बताया, ‘‘मैं पेशेवराना तौर पर एक अभिनेता नहीं हूं लेकिन कुछ लोग है जो मेरे बारे में सोचते हैं और मुझे किरदार निभाने का प्रस्ताव देते हैं। मैं इसे अभिव्यक्ति के एक नये रूप के तौर पर देख रहा हूं, जिसे मैं अपने जीवन में लाना पसंद करूंगा। मैं वास्तव में ऐसे किरदार निभाना चाहता हूं, जिसमें मुझे आनंद आए। यही एक कसौटी है।’’

यह भी पढ़ें- जानिए दीपिका रणवीर के मुंबई रिसेप्शॅन से जुड़ी कुछ मज़ेदार बातें!

यह भी पढ़ें- जरीन खान के साथ हुआ कुछ ऐसा, कि लगाने पड़े पुलिस स्टेशन के चक्कर

निर्देशक इस बात से खुश हैं कि यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज हुई मुदस्सिर मशालकर द्वारा निर्देशित लघु फिल्म में उनके अभिनय को सराहा गया। इसके लिए झा ने न्यू जर्सी इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पहले संस्करण की लघु फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़