डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया, डेलीहंट के बीच मनोरंजन सामग्री के लिए साझेदारी

discovery-communications-india-deliunt-together
[email protected] । Mar 19 2019 5:52PM

डिस्कवरी ने एक बयान में बताया कि इस साझेदारी के तहत डेलीहंट एप के होम पेज पर ‘डिस्कवरी प्लस’ नाम का आइकन दिखेगा जहां लोग उसके लघु अवधि के वीडियो देख सकेंगे।

नयी दिल्ली। डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया ने स्थानीय स्तर पर खबर और मनोरंजक सामग्री सर्च करने की सुविधा देने वाली एप डेलीहंट के साथ साझेदारी की है। डिस्कवरी ने एक बयान में बताया कि इस साझेदारी के तहत डेलीहंट एप के होम पेज पर ‘डिस्कवरी प्लस’ नाम का आइकन दिखेगा जहां लोग उसके लघु अवधि के वीडियो देख सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: आलिया के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा के टूटे दिल को मिला इस एक्ट्रेस का सहारा

इन वीडियो को विशेष तौर पर डिजिटल भारतीय दर्शकों के लिए तैयार किया गया है। इस साझेदारी से डिस्कवरी को देश के डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तत्काल अपना विस्तार करने में मदद मिलेगी, क्योंकि डेलीहंट के करीब 15.3 करोड़ मासिक उपयोक्ता हैं। वहीं डेलीहंट को इस साझेदारी से डिस्कवरी की पुरानी और नयी सामग्री तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: Ex-Boyfriend के साथ बढ़ रही है आलिया की नजदीकियां, रणबीर कपूर को आया गुस्सा!

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़