फिल्मों में नहीं लौटूंगा, नयी पीढ़ी के लोग अच्छा काम कर रहे हैं : गुलजार

do-not-return-to-movies-new-generation-people-are-doing-good-work-gulzar
[email protected] । Jan 16 2019 12:39PM

पहले मेरी फिल्मों में हो सकता है कि कुछ विचार रहे हों लेकिन वे आजकल की फिल्मों की तरह अधिक सिनेमाई और अच्छे नहीं हैं। मुझे लगता है कि नयी पीढ़ी मुझसे काफी आगे है। मैं उनसे आगे नहीं निकल सकता।’’

मुंबई। प्रख्यात गीतकार और फिल्मकार गुलजार का कहना है कि उनके फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में लौटने की जरूरत नहीं है क्योंकि नयी पीढ़ी के लोग उनके मुकाबले कहीं अधिक बेहतर फिल्में बना रहे हैं। गुलजार ने अपने फिल्मी कैरियर में ‘‘इजाजत’’, ‘‘आंधी, ’’ और अंगूर जैसी बेहतरीन फिल्में बनायी हैं। उनके निर्देशन में आयी अभी तक की आखिरी फिल्म 1999 की ‘‘हू तू तू ’’थी।

इसे भी पढ़ें- OMG! शादी के बाद एक्स बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस करने जा रही हैं दीपिका पादुकोण

निर्देशन की दुनिया में लौटने की अब उन्हें कोई जरूरत नजर नहीं आती। उन्हें लगता है कि जिन लोगों की उन्होंने उंगलियां थाम रखी है, वे उनसे काफी अच्छा कर रहे हैं जिनमें शिल्पा रानाडे , मेघना गुलजार और विशाल भारद्वाज हैं। ‘‘वे अच्छी फिल्में बना रहे हैं, विशाल ने बच्चों पर फिल्म बनायी, मेघना ने प्रासंगिक विषयों पर भी फिल्म बनायी।’’

इसे भी पढ़ें- श्रीदेवी की मौत पर बनी फिल्म का टीजर देख आगबबूला हुआ कपूर खानदान, भेजा लीगल नोटिस

गुलजार ने साल 2016 में फिल्म ‘‘मिर्ज्या’’ के संवाद और पटकथा लिखी थी। वह कहते हैं, ‘‘अब मुझे आराम करने दो। ये लोग सिनेमाई लिहाज से मुझसे बेहतर फिल्में बना रहे हैं । पहले मेरी फिल्मों में हो सकता है कि कुछ विचार रहे हों लेकिन वे आजकल की फिल्मों की तरह अधिक सिनेमाई और अच्छे नहीं हैं। मुझे लगता है कि नयी पीढ़ी मुझसे काफी आगे है। मैं उनसे आगे नहीं निकल सकता।’’

गुलजार 84 साल के हो चुके हैं और अब किताबें लिखने और बच्चों के लिए कुछ खास रचने में लगे हैं। वह रानाडे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘‘गोपी गवैया, बाघा बाजाइया’’ के ट्रेलर लांच के मौके पर बातचीत कर रहे थे। ‘‘गोपी गवैया, बाघा बाजाइया’’ महान फिल्मकार सत्यजीत रे के दादा उपेन्द्र किशोर रायचौधरी द्वारा रचित चरित्रों गोपी और बाघा पर आधारित है। यह फिल्म एक मार्च को रिलीज होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़