जैकलीन की बढ़ीं मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 8 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

Jacqueline
अंकित सिंह । Dec 6 2021 5:49PM

जैकलिन फर्नांडिस के खिलाफ ईडी की ओर से लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया गया है। बाताया जा रहा है कि जैकलिन किसी शो के लिए मस्कट जा रही थीं। खबर यह भी थी कि जैकलिन फर्नांडीस को हिरासत में लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। 200 करोड़ रुपए की वसूली केस में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन भेजा है और 8 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोका गया था। जैकलिन फर्नांडिस के खिलाफ ईडी की ओर से लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया गया है। बाताया जा रहा है कि जैकलिन किसी शो के लिए मस्कट जा रही थीं। खबर यह भी थी कि जैकलिन फर्नांडीस को हिरासत में लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

आपको बता दें कि ईडी ने चंद्रशेखर और उसकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ 200 करोड़ रुपये से अधिक के धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में जैकलीन से पहले भी पूछताछ की थी। एजेंसी ने शनिवार को इस मामले में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया और इसमें चंद्रशेखर, उसकी पत्नी और छह अन्य को नामजद किया। आरोप पत्र में दावा किया गया था कि चंद्रशेखर ने अभिनेत्री को कई महंगे उपहार दिए थे। चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे कुछ रसूखदार लोगों से भी धोखाधड़ी करने के आरोप हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़