मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ से ED की पूछताछ

ED questions actress Jacqueline Fernandez in money laundering case

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ से पूछताछ चल रही है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ से दिल्ली में पूछताछ की है। बता दें कि यह पूछताछ करीब 5 घंटे तक चली है। बता दें कि यह पूछताछ जैकलीन फर्नांडीज से ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही है।जैकलीन फर्नांडीज इस मामले में संदिग्ध नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: राजपाल यादव का OTT प्लेटफार्म पर काम करने को लेकर बड़ा बयान, कही ये बात

दिल्ली की रोहिणी जेल में एक अंडर ट्रायल के तौर पर बंद सुकेश चंद्रशेखर पर एक कारोबारी से एक साल की अवधि में 200 करोड़ की रंगदारी वसूलने का आरोप है। ईडी के अधिकारियों का कहना है कि उसके खिलाफ जबरन वसूली के 20 से अधिक मामले हैं और उसने अपने जेल कक्ष के अंदर से एक रैकेट संचालित किया है। ईडी ने सुकेश की सहयोगी लीना मारिया पॉल के आवास पर भी छापेमारी की, पॉल, एक अभिनेता है जिन्होंने ज्यादातर मलयालम फिल्मों में काम किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़