वेब सीरिज मार्स मिशन में गलत रॉकेट दिखाकर बढ़ी एकता कपूर की परेशानी...

ekta-kapoor-s-trouble-caused-by-showing-wrong-rockets-in-the-web-series-mars-mission
[email protected] । Jun 12 2019 5:46PM

इस पोस्टर में सोयुज रॉकेट पर भारतीय तिरंगा लगा दिखाया गया है। इस सीरिज में उन चार महिला वैज्ञानिकों की कहानी को दिखाया गया है जो 2013 में भारत के मार्स आर्बिटर मिशन अथवा मंगलयान में शामिल थीं।

 नयी दिल्ली। धारावाहिकों के निर्माण के क्षेत्र में मशहूर एकता कपूर की हाल में घोषित वेब सीरिज ‘‘एम.ओ.एम-मिशन ओवर मार्स’’ के जारी हुये पोस्टर में जो रॉकेट दर्शाया गया है वह दरसअल रूसी रॉकेट सोयुज प्रक्षेपण यान के जैसा है। इस भयंकर गलती को लोगों ने पकड़ लिया और इसकी खिल्ली उड़ाना शुरू कर दिया।

इस पोस्टर में सोयुज रॉकेट पर भारतीय तिरंगा लगा दिखाया गया है। इस सीरिज में उन चार महिला वैज्ञानिकों की कहानी को दिखाया गया है जो 2013 में भारत के मार्स आर्बिटर मिशन अथवा मंगलयान में शामिल थीं।

इसे भी पढ़ें: Super 30 की रिलीज डेट फिर चेंज, ''मेंटल'' से बचने के लिए ऋतिक ने लिया फैसला

मंगलयान को धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण यान सी25 से प्रक्षेपित किया गया था। एएलटी बालाजी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली इस सीरिज की मुख्य भूमिकाएं साक्षी तंवर, मोना सिंह, निधि सिंह और पलोमी घोष की हैं। लोगों ने इस भूल का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाते कहा है कि क्या ये लोग अपनी सीरिज बनाने के लिए एक सलाहकार की नियुक्ति नहीं कर सकते थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़