पायरेसी रोकने के लिए एकता दैवीय शक्तियां चाहती हैं
[email protected] । Jul 19 2016 11:15AM
फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कहा है कि अगर उनके पास दैवीय ताकत होती तो वह पायरेसी पर रोक लगाने की कोशिश करतीं। उनकी पिछली दो फिल्में ‘उड़ता पंजाब’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ आनलाइन लीक हो गई थीं।
मुंबई। फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कहा है कि अगर उनके पास दैवीय ताकत होती तो वह पायरेसी पर रोक लगाने की कोशिश करतीं। उनकी पिछली दो फिल्में ‘उड़ता पंजाब’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ आनलाइन लीक हो गई थीं। शाहिद कपूर अभिनीत ‘उड़ता पंजाब’ अपनी रिलीज की तारीख से दो दिन पहले ऑलनाइन लीक हो गई थी जबकि विवेक ओबराय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदेसानी अभिनीत फिल्म ‘गेट्र ग्रैंड मस्ती’ सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने से तीन हफ्ते पहले लीक हो गई है।
‘ए फ्लाइंग जट’ के ट्रेलर लांच के मौके पर एकता से पूछा गया था कि वह किस तरह की दैवीय शक्तियां चाहती हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘जब मुझे दैवीय शक्ति प्राप्त हो जाएगी तो मैं सब कुछ खाउंगी और मेरा वजन भी नहीं बढ़ेगा। और ऐसी फिल्में बनाउंगा जिनकी पायरेसी नहीं हो सके।''
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़