हर बार बड़े पर्दे पर आकर अपनी पुरानी छवि तोड़ी: धर्मेंद्र

every-time-he-came-to-the-big-screen-broke-his-old-image-says-dharmendra
[email protected] । Aug 26 2018 3:23PM

हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र का कहना है कि वह किसी एक छवि में बंध कर नहीं रहना चाहते और हर बार एक ऐसे किरदार का चयन करते हैं जो दर्शकों को अभिनेता के तौर पर उनका एक नया रूप दिखाए।

नयी दिल्ली। हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र का कहना है कि वह किसी एक छवि में बंध कर नहीं रहना चाहते और हर बार एक ऐसे किरदार का चयन करते हैं जो दर्शकों को अभिनेता के तौर पर उनका एक नया रूप दिखाए। बॉलीवुड के ‘ही मैन’ ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं जब भी पर्दे पर आया हूं, मैंने अपनी पुरानी छवि तोड़ी है। मुझे नहीं लगता कि मेरी कोई बंधी हुई छवि है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि ‘ग्रीक गॉड’ (बेहद सुंदर आदमी) का मतलब क्या होता है लेकिन लोग मुझे यह कहकर बुलाते हैं। लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया लेकिन मैंने इसे कभी सिर नहीं चढ़ने दिया। प्रेम ने मुझे एक मजबूत आधार दिया और मैंने उस प्यार को बनाए रखने की पूरी कोशिश की, मैं उम्मीद करता हूं कि यह कभी खत्म ना हो।’’ 

करियर में शोहरत की ऊंचाइयां हासिल कर चुके अभिनेता आज भी खुद को एक किसान मानते हैं और अक्सर उन्हें अपने पालतू जानवरों और खेतों में ही शांति मिलती है। अभिनेता की आने वाली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ है जो इस शुक्रवार को बड़े पेर्द पर रिलीज होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़