सेट पर जान्हवी कपूर के काम के अंदाज के फैन हुए अंगद बेदी

fan-angad-bedi-on-the-set-of-jahnavi-kapoor-work-on-the-set
रेनू तिवारी । Jul 25 2019 6:06PM

अंगद बेदी सेट पर जान्हवी कपूर के काम से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, हर कलाकार की एक प्रक्रिया होती है। जान्हवी सबसे सहज कलाकार और बहुत ही सम्मानित व्यक्ति हैं।

अंगद बेदी जल्द ही आगामी फिल्म 'कारगिल गर्ल' में जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। फिल्म 'कारगिल गर्ल' में ये दोनों सितारे भाई-बहन का किरदार निभा रहे हैं। स्क्रीन पर भाई-बहन की इस जोड़ी की बॉंडिंग रियल में भी अच्छी बन रही है। एक्टर अंगद बेदी ने जान्हवी कपूर की जमकर तारीफ की है। अंगद बेदी सेट पर जान्हवी कपूर के काम से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, "हर कलाकार की एक प्रक्रिया होती है। जान्हवी सबसे सहज कलाकार और बहुत ही सम्मानित व्यक्ति हैं।"

इसे भी पढ़ें: सलमान खान ने यूलिया वंतूर को गिफ्ट की डायमंड रिंग! आखिर क्यों?

उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए अंगद बेदी ने बताया कि "यह तब था जब हमारे निर्देशक शरण शर्मा ने हमें अपनी पहली किताब में पेश किया था। शरण चाहते थे कि हम एक साथ कई बातचीत करें और शाब्दिक रूप से परिवार के सदस्य बनें। हम एक साथ रिहर्सल करेंगे, एक साथ भोजन करेंगे। जान्हवी ने नेहा और मेहर के साथ भी वक्त बिताया। हमारे डांस रिहर्सल से पहले ही, वह अपने जूते उतार देती थी और जिस मंजिल पर वह नाचती थी, उससे आशीर्वाद लेती थी ... हमेशा सुधार और कोशिश करना चाहती थी और हर सीन को कई बार में पूरा करती थी। 

इसे भी पढ़ें: 'बाहुबली' के साथ डेब्यू करेंगे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान!

आपको बता दें कि कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना बायोपिक है। 1999 में हुए कारगिल युद्ध में गुंजन सक्सेना ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की शूटिंग भारत के अलग-अलग हिस्सों में हो रही हैं। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़