मुझे रचनात्मकताओं के जरिये लोगों का मनोरंजन करना पसंद है: फरहान

Farhan says Creative freedom can’t compensate for a good story

फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने कहा कि उन्हें रचनात्मकताओं के जरिये लोगों का मनोरंजन करना पसंद है। फरहान ने यहां कि कि उन्हें गायन, अभिनय और पटकथा लेखन सभी चीजें पसंद है।

जयपुर। फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने कहा कि उन्हें रचनात्मकताओं के जरिये लोगों का मनोरंजन करना पसंद है। फरहान ने यहां कि कि उन्हें गायन, अभिनय और पटकथा लेखन सभी चीजें पसंद है। उन्हें लोगों के साथ बातचीत और उनका मनोरंजन करना पंसद है। ‘फुकरे रिटर्नस’ के निर्माता फरहान ने कहा कि लाइव कन्सर्ट के दौरान उन्हें प्रस्तुति देने में कुछ बेचैनी महसूस होती है, लेकिन पांच मिनट के बाद सब ठीक हो जाता है।

फरहान जयपुर में सुपर हिट नाइट्स की प्रस्तुति देने आये थे। लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के बारे में फरहान ने कहा कि युवा पहले से जुड़े है। जब रात में पुरुष कहीं भी जाने को आजाद है तो लडकियों को भी इसी तरह की आजादी होनी चाहिए और उन्हें अपने आप को सुरक्षित महसूस करना चाहिए। फरहान ने अपने संगीतकारों के साथ लाइव कन्सर्ट प्रस्तुति के जरिये लोगों को मंत्रमुग्ध किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़