फिल्म ‘सिंह’ ने ‘कोवेलिट इंटरनेश्नल फिल्म फेस्टिवल’ में ‘शॉर्ट ऑफ द इयर’ पुरस्कार जीता

film-singh-won-short-of-the-year-award-at-the-covellite-international-film-festival

फिल्म उत्सव के आयोजकों की ओर से बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई। जेना रूइज द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने इस श्रेणी के लिए दावेदार 100 फिल्म को पीछे छोड़ कर यह पुरस्कार हासिल किया है।

वॉशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी सिख गुरिंदर सिंह खालसा के जीवन पर बनी लघु फिल्म ‘सिंह’ ने मोंटाना में आयोजित ‘कोवेलिट इंटरनेश्नल फिल्म फेस्टिवल’ में ‘शॉर्ट ऑफ द इयर’ पुरस्कार जीता है। फिल्म उत्सव के आयोजकों की ओर से बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई। जेना रूइज द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने इस श्रेणी के लिए दावेदार 100 फिल्म को पीछे छोड़ कर यह पुरस्कार हासिल किया है।

इसे भी पढ़ें: अली अब्बास की टाइगर 3 में एक बार फिर सलमान और कटरीना होंगे साथ

फिल्म ‘सिंह’ गुरिंदर सिंह खालसा के जीवन की उस घटना पर आधारित है जिसमें उन्हें पगड़ी उतारे बिना विमान में जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। वाकया मई 2007 का है। इस लघु फिल्म में दिखाया गया है कि गुरिंदर को अपनी धार्मिक आस्था और अंतिम सांसे गिन रही अपनी मां से मिलने के लिए विमान पकड़ने के बीच कोई विकल्प चुनना था। इस फिल्म का ‘कोवेलिट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ ने ‘इंडी शॉर्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ के लिए आधिकरिक रूप से चयन किया है। ‘इंडी शॉर्ट्स’ इंडियानापोलिस में जुलाई 25 से 28 के बीच विश्व भर की फिल्में दिखाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़