फिल्मोद्योग को हर वक्त नये लोगों की जरूरत : अनन्या पांडे

अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने कहा कि फिल्मोद्योग में नयी प्रतिभा को मौका मिलने से दूसरों को कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।
मुंबई। फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के साथ अपने अभिनय के सफर की शुरूआत करने वाली नवोदित अभिनेत्री अनन्या पांडे का मानना है कि यदि अभिनय करने वालों के बीच प्रतिस्पर्धा हो तो इससे फिल्मोद्योग आगे बढ़ता है।
इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी ‘‘मिस्ट्री थ्रिलर’’ फिल्म में साथ करेंगे काम
अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने कहा कि फिल्मोद्योग में नयी प्रतिभा को मौका मिलने से दूसरों को कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।
इसे भी पढ़ें: ''मणिकर्णिका'' के बाद एक्शन ड्रामा लेकर आने वाली हैं कंगना रनौत, स्क्रिप्ट फाइनल
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के ट्रेलर लांच के मौके पर शुक्रवार को अनन्या ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे प्रतिस्पर्धा पसंद है और फिल्म में आप उसे देख सकते हैं। प्रतिस्पर्धा में काफी काफी मजा आता है। यह नये लोगों के लिये प्रेरक है। फिल्मोद्योग को नये लोगों की हर वक्त जरूरत होती है।’’
अन्य न्यूज़