बंगाली फिल्म अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी के घर में आग

[email protected] । Jul 20 2016 11:10AM

बंगाली फिल्म अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी के घर पर आज रात आग लग गयी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रसोईघर से धुआं निकलने के बाद अभिनेता के घर उत्सव पर चार दमकल वाहन भेजे गए।

कोलकाता। शहर के बालीगंज प्लेस इलाके में बंगाली फिल्म अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी के घर पर आज रात आग लग गयी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रसोईघर से धुआं निकलने के बाद अभिनेता के घर उत्सव पर चार दमकल वाहन भेजे गए। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘रसोईघर से शुरू हुई आग पर 30 मिनटों में काबू पा लिया गया। शुरूआत जांच में संकेत मिला है कि शायद चिमनी से कोई चिंगारी निकली थी जिससे आग लग गया। हमने आग लगने के कारण की विस्तार से जांच करेंगे।’’

शहर के मेयर सोवन चटर्जी और अभिनेता की बहन पल्लवी चटर्जी आग लगने की खबर मिलते हीं प्रोसेनजीत के घर पहुंचे। अभिनेता ने बाद में कहा कि इमारत के सुरक्षाकर्मियों ने घर से उन्हें और उनके दोस्तों को सुरक्षित बाहर निकाला और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़