मैं शुरू से ही ''ऐ दिल है...'' के समर्थन में थाः अजय देवगन

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26, 2016 1:37PM
अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं चाहा कि करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर प्रतिबंध लगे क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने से पहले की गई थी।
नयी दिल्ली। भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के समर्थन में सामने आए अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं चाहा कि करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर प्रतिबंध लगे क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने से पहले की गई थी।
देवगन का कहना है कि रणबीर कपूर और फवाद खान अभिनीत इस फिल्म की रिलीज का समर्थन करने वाले वह पहले शख्स थे। यह फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है और उसी दिन अजय देवगन की ‘शिवाय’ भी रिलीज हो रही है। देवगन ने बताया, ‘‘ मेरे लिये यह सामान्य बात है। दो बड़ी फिल्में हमेशा रिलीज होती हैं और उम्मीद है कि दोनों ही अच्छा प्रदर्शन करेंगी।''
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़