नाबालिगों के बलात्कारियों के लिए कठोर दंड के पक्ष में अनुष्का शर्मा

Fully support severe punishment to rapists of minors, says anushka sharma
[email protected] । Apr 24 2018 8:45AM

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा कि वह कल लाए गए उस अध्यादेश के पक्ष में ‘1000 फीसदी’ हैं जिसमें 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार करने के दोषियों को मृत्युदंड समेत सख्त सजा देने का प्रावधान किया गया है।

मुंबई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा कि वह कल लाए गए उस अध्यादेश के पक्ष में ‘1000 फीसदी’ हैं जिसमें 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार करने के दोषियों को मृत्युदंड समेत सख्त सजा देने का प्रावधान किया गया है।

यहां संवाददाताओं से बातचीत में अनुष्का ने कहा, ‘मैं इससे बहुत खुश हूं। मासूम बच्चों के साथ ऐसा करने वालों के लिए सख्त सजा के समर्थन में मैं 1000 फीसदी हूं।’ यहां स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने यह कहा। अभिनेत्री ने कहा कि कठुआ की घटना से वह दूसरों की तरह भी बेहद दुखी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़