ग्लेन बॉसवेल ने ‘मोहेंजो दारो’ के स्टंट कोरियोग्राफ किए
ग्लेन बॉसवेल ने बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की आने वाली एपिक फिल्म ‘मोहेंजो दारो’ को कोरियोग्राफ किया है। बॉसवेल ‘टाइटेनिक’, ‘मैट्रिक्स’ और ‘द होबिट’ जैसी फिल्मों को भी कोरियोग्राफ कर चुके हैं।
मुंबई। हॉलीवुड के स्टंट कोआर्डिनेटर ग्लेन बॉसवेल ने बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की आने वाली एपिक फिल्म ‘मोहेंजो दारो’ को कोरियोग्राफ किया है। बॉसवेल ‘टाइटेनिक’, ‘मैट्रिक्स’ और ‘द होबिट’ जैसी फिल्मों को भी कोरियोग्राफ कर चुके हैं। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म में बॉसवेल ने भारतीय स्टंट निर्देशक अमर शेट्टी के साथ मिलकर काम किया है। खबरों के मुताबिक ‘मोहेंजो दारो’ में उस काल के एक्शन को दिखाया जाएगा जिस काल की इसकी कथावस्तु है। रितिक ने इस फिल्म में किसी अन्य स्टंटमैन की सहायता नहीं ली है उन्होंने स्वयं ही सारे एक्शन दृश्य किए हैं।
‘बैंग बैंग’ अभिनेता ने कहा, ''हमने एक्शन दृश्यों पर काफी मेहनत की है।’’ गोवारिकर की इस महत्वकांक्षी फिल्म में कबीर बेदी और नवागुंतक पूजा हेगड़े भी हैं। फिल्म का संगीत आस्कर विजेता एआर रहमान ने दिया है। जाहिर तौर पर 42 वर्षीय अभिनेता एक्शन दृश्य को आसानी से करने में सक्षम हैं। फिल्म के एक्शन दृश्य भुज और जबलापुर में फिल्माए गए हैं।‘मोहेंजो दारो’ के निर्माता सिद्धार्थ राय कपूर और सुनीता गोवारिकर हैं। फिल्म 12 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
अन्य न्यूज़