अमिताभ-आयुष्मान की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का ट्रेलर रिलीज, मकान मालिक और किराएदार की मजेदार नोकझोंक

xx
रेनू तिवारी । May 22 2020 4:22PM

आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सीताबो का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार ने किया हैं। अमिताभ बच्चन और शूजीत सरकार पीकू, पिंक जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुकें हैं।

आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सीताबो का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार ने किया हैं। अमिताभ बच्चन और शूजीत सरकार पीकू, पिंक जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुकें हैं। शूजीत सरकार और अमिताभ बच्चन की साथ में गुलाबो-सिताबो चौथी फिल्म हैं। आयुष्मान खुराना अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। ये फिल्म पहले 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉतडाउन के कारण फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज करने का फैसला किया गया। अब फिल्म  गुलाबो सीताबो का प्रीमियर अमेज़न प्राइम वीडियो पर सीधे 12 जून को होगा।

 

इसे भी पढ़ें: महाभारत के 'इंद्र' सतीश कौल 73 साल की उम्र में कर रहे हैं आर्थिक संकट का सामना, दवा के लिए पैसे नही

फिल्म गुलाबो सिताबो के दो मिनट चालीस सेकेंड के ट्रेलर में कहानी की छोटी सी झलक दिखाई गयी हैं। फिल्म में दिखाया गया हैं कि अमिताभ बच्चन अपनी पुरानी हवेली से बहुत प्यार करते है। उनकी इस हवेली में अयुष्मान खुराना बतौर किराएदार रहने लगे हैं और वह अब बिना किराया दिए जबरदस्ती वहा रह रहे हैं। अमिताभ बच्चन काफी कोशिश कर रहे हैं अपनी हवेली खाली करवाने की लेकिन आयुष्मान काफी बेशर्मी से वहां रहे जा रहे हैं। ट्रेलर में अनिताभ बच्चन के लुक और एक्टिंग से आप काफी इम्प्रेस होने वाले हो। वहीं आयुष्मान खुराना हर फिल्म की तरह इसमें भी शानदार एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: हॉटनेस अलर्ट! इलियाना डी'क्रूज़ की ताजा तस्वीरें देखकर थोड़ी देर के लिए थम जाएंगी आपकी सांसे

फिल्म पर बात करते हुए आयुष्मान ने एक बयान में कहा था कि “गुलाबो सीताबो मेरे लिए एक विशेष फिल्म है। इसने मुझे विक्की डोनर के बाद अपने गुरु शूजीत दा के साथ फिर से मिला दिया। आज मैं जो कुछ भी हूं, उनकी वजह से हूं और मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे फिर से अपनी फिल्म का हिस्सा बनाया।”

 2018-2019 में लगातार सुपरहिट फिल्मों का बाजार लगाने वाले एक्टर  आयुष्मान खुराना ने आगे कहा कि “गुलाबो सीताबो ने मुझे पहली बार श्री अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने का मौका दिया है। यह एक बड़ा क्षण है, यह मेरे लिए एक सपना है। मैंने कई वर्षों तक गुप्त रूप से उनके साथ काम करने की इच्छा जताई, और शूजीत दा ने ऐसा किया और मैं हमेशा के लिए उनका ऋणी रहूंगा। यह वास्तव में मेरे लिए एक किंवदंती के साथ काम करने का सम्मान रहा है और मैं इस अनुभव के बाद एक अभिनेता के रूप में समृद्ध महसूस करता हूं। फिल्म के बारे में मुझे जो पसंद है, वह है इसकी सरलता - एक मकान मालिक और किरायेदार के बीच में साधारण हास्य के क्षणभंगुर क्षण इस फिल्म को वास्तव में विशेष बनाते हैं। मुझे उम्मीद है कि जब फिल्म का प्रीमियर होगा तो दर्शकों को फिल्म और हमारी केमिस्ट्री पसंद आएगी।”

यहां देखे फिल्म का ट्रेलर 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़