मोदी ने दिग्गज विज्ञापन निर्माता एलिक पदमसी के निधन पर दुख जताया

guru-alyque-padamsee-death
[email protected] । Nov 17 2018 4:53PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज विज्ञापन निर्माता एवं रंगमंच की दुनिया की मशहूर शख्सियत एलिक पदमसी के निधन पर शनिवार को दुख व्यक्त किया और उन्हें गजब का संप्रेषक बताया।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज विज्ञापन निर्माता एवं रंगमंच की दुनिया की मशहूर शख्सियत एलिक पदमसी के निधन पर शनिवार को दुख व्यक्त किया और उन्हें गजब का संप्रेषक बताया। रिचर्ड एटनबरो की पुरस्कृत फिल्म ‘‘गांधी’’ में जिन्ना की भूमिका निभाने वाले पदमसी का शनिवार को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘एलिक पदमसी के निधन से दुखी हूं। वे एक गजब के संप्रेषक थे, विज्ञान के क्षेत्र में उनके व्यापक कार्य को हमेशा याद रखा जाएगा। रंगमंच के क्षेत्र में भी उनका योगदान उल्लेखनीय है।’’

बता दें कि 1982 की रिलीज ऑस्कर विनिंग फिल्म 'गांधी' में उन्होंने मोहम्मद जिन्ना का रोल प्ले किया था। महज 7 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार थियेटर किया था। विलियम शेक्सपीयर के शो मर्चेंट ऑफ वेनिस में उन्होंने काम किया था। इस शो का निर्देशन उनके भाई बॉबी पदमसी ने किया था। एलीक द्वारा निर्देशित पहले प्ले का नाम टेमिंग ऑफ द स्क्रू था। 

अंग्रेजी रंगमंच के लिए प्रसिद्ध पदमसी ने लगभग 70 नाटकों का निर्माण किया, जिनमें 'एविटा', 'तुगलक', 'जीसस क्राइस्ट सुपरस्टार', 'डेथ ऑफ अ सेल्समैन', अ स्ट्रीटकार नेम्ड डिजायर और 'ब्रोकन इमेजेज' शामिल हैं। विज्ञापन की दुनिया में अपने करियर के दौरान भारत की एक सबसे बड़ी विज्ञापन एजेंसी लिंटास इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (1980-1994) के रूप में उन्होंने 100 से अधिक उत्पादों/ब्रांडों के शानदार और प्रभावकारी विज्ञापन बनाए।

एलीक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 3 शादियां की। उनकी पहली पत्नी का नाम पियर्ल पदमसी था। उनकी दूसरी पत्नी का नाम डॉली थकोरे था। एलीक ने इसके बाद इंडियन थियेटर पर्सेनालिटी और पॉप सिंगर शेरोन प्रभाकर से शादी की। बता दें कि उनका पार्थिव शरीर आज मुंबई में ही रखा जाएगा। उनके शरीर के सभी अंग को दान किया जा रहा है. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद संभवतः कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़