अंतर्मुखी व संवेदनशील हैं हर्षवर्धन: अनिल कपूर

[email protected] । Jul 9 2016 3:40PM

बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने कहा है कि उनका बेटा हषर्वर्धन अंतमरुखी होने के साथ-साथ बहुत ही संवेदनशील है। हषर्वर्धन, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘‘मिर्जिया’’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।

नयी दिल्ली। बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने कहा है कि उनका बेटा हषर्वर्धन अंतमरुखी होने के साथ-साथ बहुत ही संवेदनशील है। हषर्वर्धन, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘‘मिर्जिया’’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। 59 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उनका बेटा अंतमरुखी व्यक्ति होने के बावजूद बहुत संवेदनशील है। अनिल ने ‘‘24’’ के दूसरे सीजन का प्रचार करने के दौरान कहा, ‘‘राकेश मेहरा यह बताने के लिए बिल्कुल सही व्यक्ति हैं कि हषर्वर्धन एक अभिनेता के रूप में कैसा है। लेकिन एक बेटा के रूप में वह बहुत ईमानदार और मेहनती है। मुझे लगता है कि प्रत्येक मात-पिता को उसकी तरह एक बेटा होना चाहिए।’’ ‘‘दिल धड़कने दो’’ के स्टार ने कहा कि उन्हें इस बात का कभी डर नहीं लगा कि हषर्वर्धन अपनी राह से भटक जाएगा क्योंकि काम करने के मामले में वह बहुत ईमानदार है।

उन्होंने कहा, ‘‘उसे लेकर मुझे इस बात का कभी डर नहीं लगा कि वह कभी कुछ गलत करेगा। जबसे उसने काम करने का फैसला किया है तब से उसने किसी अन्य चीज पर ध्यान केंद्रित नहीं किया।’’ उन्होंने अपनी अभिनेत्री बेटी सोनम के बारे में बताया कि वह घर पर एक सामान्य लड़की की तरह रहती हैं। अनिल ने कहा, ‘‘सोनम बहुत ही सरल, संवेदनशील और भावुक है। जब आप उन्हें पर्दे पर या तस्वीरों में देखते हैं तो लगता है कि वह कोई बड़ी हस्ती है। लेकिन घर पर वह एक सामान्य लड़की की तरह है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़