हीरो नहीं हमेशा एक कलाकार के तौर पर पहचान बनानी चाही: अनिल कपूर

Hero should not always be recognized as an artist says Anil Kapoor
[email protected] । Jul 30 2018 3:23PM

अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि अपने 35 साल लंबे करियर में वह कभी शोहरत के पीछे नहीं भागे और आज जहां वह हैं यह मुकाम उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा के दम पर हासिल किया है।

नयी दिल्ली। अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि अपने 35 साल लंबे करियर में वह कभी शोहरत के पीछे नहीं भागे और आज जहां वह हैं यह मुकाम उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा के दम पर हासिल किया है। बॉलीवुड में फिल्म ‘वो सात दिन’ से बतौर मुख्य कलाकार अपनी पहचान बनाने वाले 61 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि वह कभी पारंपरिक ‘हीरो’ नहीं बनना चाहते थे, उनका लक्ष्य हमेशा एक कलाकार के तौर पर पहचान बनाना था। 

अनिल कपूर ने कहा कि करियर की शुरूआत से लेकर अभी तक, हीरो बनना कभी मेरा लक्ष्य नहीं रहा। मैं बस एक अभिनेता बनना चाहता था। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे जो किरदार और फिल्में मिली वे सफल रहीं। मैंने हमेशा किरदारों, निर्देशकों और कहानियों को प्राथमिकता दी। और मैं एक स्टार बन गया। 

अभिनेता ने कहा कि 90 के दशक में लगातार हिट देने के बावजूद उन्होंने शोहरत को कभी सिर नहीं चढ़ने दिया और अब भी ऐसा ही है। अनिल की आने वाली फिल्म ‘फन्ने खां’ हैं। पीहू संद इससे अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने जा रही हैं। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव और दिव्या दत्ता भी है। ‘फन्ने खां’ तीन अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़