रितिक और टाइगर जैसे नृत्य मुझे नहीं आताः सलमान

[email protected] । May 21 2016 2:45PM

चार साल के अंतराल के बाद आगामी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी पुरस्कार समारोह में प्रस्तुति देने जा रहे सलमान खान का कहना है कि वह रितिक रोशन और टाइगर श्राफ के जैसा नृत्य नहीं कर सकते हैं।

मुंबई। चार साल के अंतराल के बाद आगामी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) पुरस्कार समारोह में प्रस्तुति देने जा रहे सलमान खान का कहना है कि वह रितिक रोशन और टाइगर श्राफ के जैसा नृत्य नहीं कर सकते हैं। आईफा पुरस्कार 23 से 26 जून तक स्पेन के मैड्रिड में आयोजित किया जाएगा। सलमान ने यहां पर आईफा पुरस्कार के एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने अभी तक इसके (प्रस्तुति के) बारे में नहीं सोचा है। लेकिन रितिक और टाइगर जैसे नृत्य की हमसे उम्मीद ना करें।’’ अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते 50 वर्षीय अभिनेता पूर्व में समारोह में शामिल नहीं हो सके हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘मैं एक के बाद एक फिल्म कर रहा हूं। ऐसे में इसमें शामिल नहीं हो सका।’’ ‘बजरंगी भाईजान’ के अभिनेता पूरा मैड्रिड शहर घूमने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बताया, ‘‘मैं मैड्रिड घूमने और काफी प्यार फैलाने को लेकर उत्साहित हूं।’’ संवाददाता सम्मेलन में सलमान ने मीट ब्रदस के साथ ‘किक’ फिल्म का गीत ‘हैंगओवर’ की कुछ पंक्तियां भी गाई। अभिनेता अनिल कपूर भी सलमान के आईफा में आने और उनके साथ बेहतर समय व्यतीत करने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘‘यह साल सलमान खान का है। वह कुछ समय के बाद आईफा जा रहे हैं। हमने मस्ती की है लेकिन उतना नहीं जितना सलमान के वहां होने से होती है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़