‘‘काबिल’’ में रितिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है: करण जौहर
44 वर्षीय निर्देशक ने संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म ‘‘काबिल’’ में अपनी पत्नी की हत्या का बदला लेने वाले एक अंधे व्यक्ति की शानदार भूमिका निभाने के लए रितिक को ट्विटर पर बधाई दी है।
मुंबई। निर्देशक करण जौहर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘‘काबिल’’ में रितिक रोशन के प्रदर्शन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 44 वर्षीय निर्देशक ने संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म ‘‘काबिल’’ में अपनी पत्नी की हत्या का बदला लेने वाले एक अंधे व्यक्ति की शानदार भूमिका निभाने के लए रितिक को ट्विटर पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि एक निर्देशक के तौर पर एक अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये देखना बहुत अच्छा लगता है। फिल्म में उनका प्रदर्शन समय के साथ उनके विकास को दर्शाता है।
करण ने लिखा, ‘‘एक फिल्म निर्माता के रूप में एक अभिनेता को उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये देखना बहुत ही अच्छा अनुभव है। रितिक के पास प्रतिभा का भंडार है और उन्होंने ‘काबिल’ में अनुकरणीय प्रदर्शन किया है। ‘‘ए दिल है मुश्किल’’ के निर्देशक ने वर्ष 2001 में फिल्म ‘‘कभी खुशी कभी गम’’ में रितिक के साथ काम किया था।
अन्य न्यूज़