प्रीति जिंटा ने कहा कि ''काश, मैंने यौन उत्पीड़न का सामना किया होता

i-am-a-big-supporter-of-me-too-campaign-preity-zinta-says
[email protected] । Nov 21 2018 5:53PM

अदाकारा प्रीति जिंटा का कहना है कि वह भारत में चल रहे ‘मी टू’ अभियान की बड़ी समर्थक हैं और उनके साथ बदसलूकी करने वाले किसी भी व्यक्ति को वह थप्पड़ मार देतीं। जिंटा हाल ही में दिए अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गईं थी।

मुंबई। अदाकारा प्रीति जिंटा का कहना है कि वह भारत में चल रहे ‘मी टू’ अभियान की बड़ी समर्थक हैं और उनके साथ बदसलूकी करने वाले किसी भी व्यक्ति को वह थप्पड़ मार देतीं। जिंटा हाल ही में दिए अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गईं थी। अदाकारा ने एक वीडियो साक्षात्कार में कहा था, ‘‘काश, मैंने उसका (यौन उत्पीड़न का) सामना किया होता– मेरे पास भी आपको जवाब देने के लिए कुछ होता।’’ अपने इस विवादित बयान पर सफाई देते हुए जिंटा ने मीडिया में जारी किए एक बयान में कहा कि वह गलत आरोप लगाकर इस अभियान के प्रभाव को कम नहीं करना चाहती थीं, क्योंकि गलत आरोप लगने के चलते उनके रिश्ते के एक भाई ने खुद को गोली मार ली थी। उन्होंने कहा, ‘‘काश, मेरे साथ फिल्म जगत में ऐसा कुछ (यौन उत्पीड़न) हुआ होता’’- मुस्कारते हुए ऐसा कहने का कारण यह है कि मेरे साथ ऐसा हुआ होता तो मैंने उस व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया होता।’’ जिंटा ने कहा कि वह ‘‘अभियान की बड़ी समर्थक’’ हैं और उन्हें इस बात का दुख है कि उसके किसी बयान को गलत तरीके से ले लिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़