असुरक्षित महसूस करूंगा तो खरा अभिनेता नहीं हो सकता: राजकुमार राव

I feel insecure, can not be true actor: Rajkumar Rao
[email protected] । Jul 31 2018 3:02PM

अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में अलग जगह बनाने वाले अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि अगर असुरक्षा की भावना उनपर हावी रहेगी तो एक कलाकार के तौर पर वह ईमानदार नहीं रह सकते।

नयी दिल्ली। अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में अलग जगह बनाने वाले अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि अगर असुरक्षा की भावना उनपर हावी रहेगी तो एक कलाकार के तौर पर वह ईमानदार नहीं रह सकते। बॉलीवुड में इस समय राव के महत्त्व को इस बात से समझा जा सकता है कि उनके पास एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर हैं और भले ही वह अपनी इस दिनचर्या को “थका देने वाला“ मानते हों लेकिन वह इसकी शिकायत नहीं करते। 

राव ने बताया, “मैं हमेशा सुरक्षित महसूस करता हूं। अगर मैं असुरक्षित महसूस करुंगा तो मैं एक खरा अभिनेता नहीं हो सकता। मैं अभिनय के लिए अपने प्रेम पर किसी दूसरी चीज को हावी नहीं होने दे सकता। मेरे लिए यह समर्पण की कला है। यह कुछ ऐसा नहीं है जो मैं अपने लिए कर रहा हूं। मैं यह अपने साथी कलाकारों के लिए कर रहा हूं जब तक यह कुछ ‘ट्रैप्ड’ जैसा नहीं है।” 

राव का मानना है कि हिंदी सिनेमा में “हीरो” की परिभाषा में हुए बदलाव ने उनके जैसे नए कलाकारों के लिए कई नए आयाम खोले हैं और वह इसका श्रेय लेखकों, नए जमाने के निर्देशकों और दर्शकों को देते हैं। फिलहाल राजकुमार राव की झोली में “फन्ने खां”, “स्त्री”, “फाइव वेडिंग्स”, “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” जैसी फिल्में हैं। ।राव का कहना है कि अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेता उन्हें आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़