गायक एसपी बालासुब्रह्मण्यम के स्वास्थ्य में सुधार: द्रमुक प्रमुख स्टालिन और अभिनेता रजनीकांत

एसपी बालासुब्रह्मण्यम

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद गायक को हाल में एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती किया गया था। उनके बेटे एस पी चरण ने रविवार को बताया था कि उनके पिता पहले की तुलना में अब थोड़ा आराम से सांस ले रहे हैं।

चेन्नई। द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन और अभिनेता रजनीकांत ने प्रसिद्ध पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रह्मण्यम के प्रशंसकों को अच्छी खबर सुनाते हुए कहा कि गायक के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। द्रमुक नेता ने कहा कि गायक के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। वहीं अभिनेता ने कहा कि वह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में नाजुक हालत से बाहर निकल आए हैं। स्टालिन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ पद्युम नीला (गाने वाला चांद) एस पी बालासुब्रह्मण्यम के स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी मिलने से उन्हें बेहद आनंद हुआ है।’’ द्रमुक प्रमुख ने कहा कि वह ऐसे गायक हैं जिन्होंने दिल छू लेने वाली अपनी आवाज से लोगों की चिंताओं से मुक्त किया है। स्टालिन ने कहा, ‘‘ उन्हें स्वस्थ होना चाहिए और गीतों की अपनी यात्रा जारी रखनी चाहिए।’’ तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘जल्दी ठीक हो जाओ बालू सर।’’ अभिनेता ने दशकों तक श्रोताओं का मनोरंजन करने के लिए गायक की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, ‘‘आदरणीय एस पी बालासुब्रह्मण्यम ने 50 साल से ज्यादा समय से विभिन्न भारतीय भाषाओं में गीत गाए हैं और अपनी सुरीली आवाज से करोड़ों लोगों का मनोरंजन किया है।’’ रजनीकांत ने कहा कि गायक नाजुक हालत से बाहर निकल चुके हैं। वह अब भी आईसीयू में हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद गायक को हाल में एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती किया गया था। उनके बेटे एस पी चरण ने रविवार को बताया था कि उनके पिता पहले की तुलना में अब थोड़ा आराम से सांस ले रहे हैं। फिल्मनिर्माता चरण ने उम्मीद जताई है कि उनके पिता इस संक्रमण से मुक्त हो जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़