स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त भारतीय मूल के कॉमेडियन की मौत, लोग कॉमेडी समझ बजाते रहे तालियां

indian-comedian-manjunath-dies-on-stage-in-dubai
[email protected] । Jul 21 2019 6:03PM

भारतीय मूल के एक स्टैंड-अप कॉमेडियन की यहां खचाखच भरी भीड़ के सामने अभिनय करते समय तनाव और बेचैनी के कारण मंच पर ही मौत हो गई। मीडिया में आई एक खबर के अनुसार, मंजूनाथ नायडू (36) को शुक्रवार को मंच पर अभिनय करते समय दिल का दौरा पड़ा।

दुबई। भारतीय मूल के एक स्टैंड-अप कॉमेडियन की यहां खचाखच भरी भीड़ के सामने अभिनय करते समय तनाव और बेचैनी के कारण मंच पर ही मौत हो गई। मीडिया में आई एक खबर के अनुसार, मंजूनाथ नायडू (36) को शुक्रवार को मंच पर अभिनय करते समय दिल का दौरा पड़ा। खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार, उन्होंने बेचैनी की शिकायत की और बगल में रखी बेंच पर बैठ गए तथा मंच पर गिर पड़े। दर्शकों को लगा कि यह भी उनके हास्य कलाकारी का हिस्सा है।

नायडू का जन्म अबू धाबी में हुआ था लेकिन बाद में वह दुबई में बस गए। खबर में उनके दोस्त और साथी हास्य कलाकार मिकदाद दोहदवाला के हवाले से कहा गया है कि उनका अभिनय आखिरी था। वह मंच पर गए और अपनी कहानियों से लोगों को हंसा रहे थे। वह अपने पिता और अपने परिवार के बारे में बात कर रहे थे। फिर उन्होंने एक कहानी सुनाई कि वह कैसे तनाव और बेचैनी से गुजरे। कहानी सुनाने के एक मिनट के भीतर ही वह गिर पड़े।

इसे भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर अक्टूबर से शुरू करेंगे फिल्म 'दोस्ताना 2' शूटिंग

उन्होंने बताया कि लोगों को लगा कि यह उनके अभिनय का हिस्सा है। उन्होंने इसे मजाक के तौर पर लिया। दोहदवाला ने बताया कि डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता का देहान्त हो चुका है और परिवार में केवल एक भाई है। यहां कोई रिश्तेदार नहीं है। कला और हास्य की दुनिया के क्षेत्र से जुड़े सभी लोग उनका परिवार हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़